Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में सोमवार की रात को एक बाघ जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आया, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया. ये बाघ काफ़ी देर तक एक घर की दीवार पर आराम फ़रमाता रहा तो कभी टहलता हुआ दिखाई दिया. सुबह तक बाघ इसी तरह चहल कदमी करता रहा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जंगल से बाघ के रिहायशी इलाके में घुस आने पर चिंता ज़ाहिर की और आरोप लगाया कि सरकार द्वारा इस तरह की घटनाओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.ये लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है. उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या से जोड़ते हुए कहा कि ये समस्या अब जंगली जानवरों तक पहुंच गई है. 


अखिलेश यादव ने जताई चिंता
अखिलेश यादव ने योगी सरकार हमला बोलते हुए कहा,'पीलीभीत में बाघ का सरेआम घूमना जनजीवन के लिए बेहद चिंता का विषय है. पिछले कुछ समय में पीलीभीत में 50 से अधिक लोगों की जान जंगली जानवरों के हमले में जाना लेकिन फिर भी सरकार की तरफ़ से कोई ठोस क़दम नहीं उठाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार में आम आदमी के जीवन का कोई मोल नहीं है. उप्र के आवासीय क्षेत्रों में जानवरों की समस्या आवारा पशुओं से होते हुए अब जंगली पशुओं तक पहुँच गयी है. भाजपा सरकार की लापरवाही जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है.' 



दरअसल पीलीभीत के गांव में घुसे बाघ की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है. जिसमें बाघ एक दीवार पर चहलक़दमी करते दिख रहा है. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा है. आसपास कई लोग खड़े दिखाई देते हैं. हालांकि इस तरह की भीड़ के लिए ये बेहद ख़तरनाक हो सकता था, लेकिन बाघ शायद किसी और मूड में था. वो चुपचाप दीवार पर ही टहलता रहा और कभी उस पर लेट गया. ग़नीमत ये रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया, ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंची और उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है. 


UP News: अखिलेश यादव के करीबी मनीष जगन की मुश्किलें बढ़ी, दो मुकदमों में चार्जशीट दाखिल, जानें- मामला?