Sanjay Singh Bail: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके चुनावी बॉण्ड के माध्यम से धन ‘उगाही’ करने के खुलासे के बाद बीजेपी नीत केंद्र सरकार ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया. वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बेल मिलने पर प्रतिक्रिया दी है.


अखिलेश यादव ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को राहत मिली है, अरविंद केजरीवाल को भी न्याय मिलेगा, हेमंत सोरेन को भी न्याय मिलेगा. जो यह कदम भाजपा उठा रही है कि चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजना, इससे भाजपा की पूरी दुनिया में बदनामी हो रही है. भाजपा घबराई हुई है, वो हारने जा रही है.'


पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे सपा प्रमुख ने कहा कि जब उनकी ‘जबरन वसूली’ तकनीक उजागर हुई तो भाजपा सरकार ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार और लूट के नए तरीके खोजे हैं.’’ यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा ने ईडी, सीबीआई और अन्य सरकारी एजेंसियों पर दबाव डालकर और डर दिखाकर चंदा एकत्र किया है.


UP Lok Sabha Election 2024: 'इंडिया गठबंधन' की महारैली को BJP सांसद ने बताया फ्लॉप शो, कहा- 'भ्रष्टाचार के भाईचारा का डेली शो'


झूठे मामलों में फंसाया- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को न्यायपालिका पर भरोसा है. अदालत सच्चाई का साथ देगी. धीरे-धीरे सभी नेता सामने आएंगे. भाजपा सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के हेमंत सोरेन, सपा के मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार और विधायक इरफान सोलंकी को झूठे मामलों में फंसाया है.’’


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी. मामले की विस्तार से सुनवाई के बाद, शीर्ष अदालत ने कहा: “संजय सिंह को जमानत पर रिहा किया जाता है.” पीठ ने कहा कि ईडी को संजय सिंह को जमानत पर रिहा किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.