Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आयोजित बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. वहीं उनके एक बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही जेपी नड्डा पर निशाना साधा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि नकारात्मक लोग नकारात्मक ही सोचते हैं.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिना किसा का नाम लिए एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"आजादी के पहले से जिनका इतिहास अपनों को धोखा देने का रहा है, उनके मुंह से किसी के संबंधों के भविष्य के बारे में बातें अच्छी नहीं लगतीं. नकारात्मक लोग, नकारात्मक ही सोचते हैं. ‘इंडिया’ सकारात्मक है, सकारात्मक ही रहेगा."






बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ में बीजेपी की कार्यसमीति की बैठक में कहा कि बीजेपी भारत की वर्तमान की पार्टी है और बीजेपी भविष्य की पार्टी है. हम सबको सबसे पहले इस बात को समझना होगा कि हमारे उपर जो जिम्मेदारी है, वह मौसमी नहीं है वह जिम्मेदारी सदा हमारे कंधों पर है.


वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "देश में 1500 पार्टियां हैं, कौन सी ऐसी पार्टी है जो विचारधारा की पार्टी है? कांग्रेस पार्टी ने जिसका विरोध किया उसके साथ समझौता किया, जिसके साथ समझौता किया उसका विरोध किया. कोई भी विचारधारा नहीं है.आपके यहां जितनी क्षेत्रीय पार्टियां हैं किसी में भी कोई विचारधारा है? ये अकेली भाजपा है जो विचारधारा की पार्टी है."


यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कन्नौज के मेडिकल कॉलेज की चर्चा हुई. कन्नौज के मोडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर था. समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने नाम बदल दिया. इन्होंने धर्म के आधार पर SC-ST को मिलने वाले आरक्षण पर सेंध लगाने का भी काम किया था. 2016 में SC जाति की स्कॉलरशिप को समाजवाजदी पार्टी की सरकार ने रोकने का काम किया था."


बारात लेकर पहुंचा दूल्हा लेकिन नहीं मिली ससुराल, शादी से पहले दुल्हन की सच्चाई जानकर उड़े होश