UP News: उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बीएसपी चीफ मायावती पर बीजेपी विधायक राजेश चौधरी द्वारा विवादित टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. बीजेपी विधायक ने एक निजी चैनल के लाइव शो के दौरान उनके खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की है. यह टिप्पणी किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.


अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'उप्र के एक भाजपा विधायक द्वारा उप्र की एक भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी के प्रति कहे गये अभद्र शब्द दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं और खासतौर से वंचित-शोषित समाज से आनेवालों के प्रति कितनी कटुता भरी है.'


नेपाल बस हादसा: अब तक 27 यात्रियों की मौत, 16 लोगों का चल रहा इलाज, एक अब भी लापता


बेहद आपत्तिजनक- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने आगे कहा, 'राजनीति मतभेद अपनी जगह होते हैं लेकिन एक महिला के रूप में उनका मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है. भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है और बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है.'


उन्होंने कहा, 'भाजपा के विधायक के ऊपर, सार्वजनिक रुप से दिये गये इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए. भाजपा ऐसे विधायकों को प्रश्रय देकर महिलाओं के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुँचा रही है. अगर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ भाजपा तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है बल्कि पूरी भाजपा का है. घोर निंदनीय.'


वहीं दूसरी ओर राकेश चौधरी के द्वारा की गई इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा के नेता इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी विधायक ने अपने इस बयान में मायावती को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की है.