संविधान हत्या दिवस पर भड़के अखिलेश यादव, BJP को गिना दिए 15 दिवस के नाम, कहा- कौन सी तिथि चुनी जाए?
Akhilesh Yadav on Samvidhaan Hatya Diwas: सराकर द्वारा जारी की गई अधिसूचना में लिखा गया है, 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, उस समय की सरकार ने सत्ता का घोर दुरुपयोग किया था.
UP News: केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का फैसला लिया है. सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. वहीं अब 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने को लेक विपक्षी नेता बीजेपी पर हमलावर हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी को 15 दिन गिनवा दिए हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक लंबा पोस्ट कर दिया है और बताया है कि बीजेपी बताए कि वह अपने काले दिनों के लिए कौन सी तारीख चुनेगी. अखिलेश ने एक्स पर लिखा-"30 जनवरी को ‘बापू हत्या दिवस’ व ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के संयुक्त दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि इसी दिन चंडीगढ़ में भाजपा ने मेयर चुनाव में धांधली की थी."
30 जनवरी को ‘बापू हत्या दिवस’ व ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के संयुक्त दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि इसी दिन चंडीगढ़ में भाजपा ने मेयर चुनाव में धांधली की थी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 12, 2024
भाजपा बताए कि:
- मणिपुर में नारी के मान-अपमान हत्या दिवस
- हाथरस की बेटी हत्या दिवस
- लखीमपुर में किसान हत्या दिवस…
क्या बोले अखिलेश यादव
भाजपा बताए कि:
- मणिपुर में नारी के मान-अपमान हत्या दिवस
- हाथरस की बेटी हत्या दिवस
- लखीमपुर में किसान हत्या दिवस
- कानपुर देहात में माँ-बेटी हत्या दिवस
- तीन काले क़ानूनों से कृषि हत्या दिवस
- पेपर लीक करके हुए परीक्षा प्रणाली हत्या दिवस
- अग्निवीर से हुए सामान्य सैन्य भर्ती हत्या दिवस
- बेरोज़गारी से हुए युवा सपनों के हत्या दिवस
- बढ़ती महंगाई से हुए आम परिवारों के भविष्य के हत्या दिवस
- नोटबंदी व जीएसटी लागू करने से हुए व्यापार हत्या दिवस
- यश भारती जैसे पुरस्कार बंद करने से हुए हुनर-सम्मान हत्या दिवस
- जनसंख्या में आनुपातिक प्रतिनिधित्व न देकर सामाजिक न्याय का हत्या दिवस
- सरकारी नौकरी के अवसर ख़त्म करके आरक्षण के हत्या दिवस
- पुरानी पेंशन के हत्या दिवस
- संदेहास्पद हो गये ईवीएम न हटाकर बैलेट पेपर हत्या दिवस
जैसे भाजपा राज में आए अनेक काले दिनों के लिए कौन सी तिथि चुनी जाए?
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में लिखा गया है, "25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, उस समय की सरकार ने सत्ता का घोर दुरुपयोग किया था और भारत के लोगों पर ज्यादतियां और अत्याचार किए थे. भारत के लोगों को देश के संविधान और भारत के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है."
पत्नी को सिंगर बनाने के लिए की थी दिन-रात मेहनत, अब फेम मिलते ही पति को छोड़ा और...