Akhilesh Yadav On Bull Video: उत्तर प्रदेश (UP) में सांड का मामला चुनाव में भी मुद्दा बन चुका है. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार सांड को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोलते रहते हैं. अब पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक सांड पर बैठकर उसे घोड़े की तरह दौड़ा रहा है. इसे पर अखिलेश यादव ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.


अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "गांजे का नशा ही गलत है और नशे में रहकर कुछ भी चलाना तो और भी गलत है, इससे जन-जीवन खतरे में पड़ जाता है." इससे पहले भी सांड को लेकर सपा के साथ-साथ अखिलेश यादव की ओर से कई बार ट्विट किए गए हैं. मंगलवार को ही सपा की ओर से बीच सड़क पर खड़े सांड से टकराने के बाद एक बाइक सवार की मौत को लेकर ट्वीट किया गया.


'रोजाना आम आदमी की जान ले रहा सांड'


सपा की ओर से ट्वीट में लिखा गया, "योगी जी सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालते इन सांडों को संभालिए. ये सांड रोजाना आम आदमी की जानें ले रहे. ये हालात जब देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा का है तो आपके राज में पूरे यूपी की बर्बादी की सहज कल्पना की जा सकती है. कहां गया आपका अल्टीमेटम और तारीख पे तारीख? शर्म कीजिए."



खाली सड़क युवक ने दौड़ाया सांड


बता दें कि अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है, वह कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, कुछ लोगों का दावा है कि यह वीडियो वाराणसी का है. वीडियो में देखा सकता है कि रात का वक्त है और खाली सड़क युवक एक सांड दौड़ा रहा है. देखने पर ऐसा लग रहा है कि वह किसी सांड नहीं बल्कि घोड़े की सवारी कर रहा है. वीडियो में युवक कैलाशपति नाथ की जय के नारे लगा रहा है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बरेली में मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, कहा- 'अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है'