UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी पूरे जोर-शोर से आगामी चुनाव की तैयारियों में लग गई है. सपा ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं. हालांकि इन उम्मीदवारों का अधिकारिक एलान नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की माने तो उम्मीदवारों को उनकी सीटों पर तैयारी करने के लिए सपा प्रमुख के ओर से कह दिया गया है. हालांकि कुछ VIP सीटों पर अभी कई तरह की अटकलें चल रही हैं.


दरअसल, सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव वाराणसी के दौरे पर थे. जहां उनसे मीडिया ने तमाम मुद्दों पर सवाल किया. इस दौरान अखिलेश यादव से पल्लवी पटेल के वाराणसी से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल पूछा गया. इसपर अखिलेश यादव ने कहा, 'वाराणसी में सपा और सहयोगी दलों के चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं हुआ है.' गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पल्लवी पटेल के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है.


UP Politics: INDIA गठबंधन में शामिल होगी BSP? शिवपाल यादव ने मायावती के सामने रखी बड़ी शर्त


सिराथू से सपा विधायक हैं पल्लवी पटेल
माना जा रहा था कि अखिलेश यादव के वाराणसी दौरे पर इसका एलान हो सकता है. लेकिन अखिलेश यादव ने ऐसा कोई एलान नहीं किया, जिसके बाद मीडिया ने उनसे पल्लवी पटेल को लेकर सवाल पूछा. हालांकि पल्लवी पटेल अभी सपा के टिकट पर सिराथू से विधायक हैं. उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था. पल्लवी पटेल ने चुनाव 7,337 वोटों के अंतर से जीता था.


इस विधानसभा चुनाव में सपा का अपना दल कमेरावादी, आरएलडी और सुभासपा समेत कई अन्य दलों के साथ गठबंधन था. इस चुनाव के बाद प्रसपा का सपा में विलय हो गया है, जबकि सुभासपा गठबंधन से अलग होकर अब एनडीए के साथ है. दूसरी ओर जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी को लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं. वहीं अपना दल कमेरावादी अभी सपा गठबंधन का हिस्सा है.