पल्लवी पटेल की सदस्यता खत्म कराएगी सपा? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान
Pallavi Patel News: अखिलेश यादव ने सपा पल्लवी पटेल की सदस्यता खत्म नहीं कराएगी. उन्होंने कहा कि पल्लवी पटेल को वहां जाकर क्या मिलेगा. वो पीडीए परिवार की है.
Pallavi Patel News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल को लेकर बड़ा बयान दिया है. पल्लवी पटेल ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिस पर सपा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि पल्लवी पटेल का वहां जाकर क्या मिलेगा वो पीडीए परिवार की हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए नहीं कहेगी. उन्हें बीजेपी का साथ जाकर कुछ नहीं मिलेगा, वो पीडीए परिवार की सदस्य है. हम उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए नहीं कहेंगे. वहीं दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष का रुख बागी नेताओं को लेकर सख्त दिखाई दिया.
बागी नेताओं को लेकर सख्त रुख
अखिलेश यादव ने इस दौरान सपा के बागी विधायकों की सदस्यता को लेकर भी अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष को पत्र लिखेंगी. इससे पहले भी खबर आई थी कि अखिलेश यादव बागियों को बख्शने के मूड में नहीं है. अगर किसी ने उनकी वापसी की पैरवी भी की तो वो उसे भी बाहर का रास्ता दिखा देंगे.
आपको बता दें कि गुरुवार को सपा विधायक पल्लवी पटेल ने प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गरम है. इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
पल्लवी पटेल ने सपा के टिकट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मात दी थी. सीएम योगी से मुलाकात के बाद पल्लवी पटेल ने मीडिया से बात नहीं की. हालांकि उनके करीबियों ने दावा किया कि पल्लवी ने क्षेत्र की विकास के लिए योजनाओं के संदर्भ में बात की है.
यूपी में केशव प्रसाद मौर्य ने विधायकों तक पहुंचा दिया ये जरूरी मैसेज, अब होगा खेल!