UP Politics: पीएम मोदी और सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- 'आजादी के आंदोलन में...'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विपक्षी दलों के गठबंधन पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है.
UP News: विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A.) पर मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जमकर जुबानी हमले किए. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि नाम बदलने से ''उनका (विपक्ष का)'' मूल स्वभाव नहीं बदलेगा. इन बयानों का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जवाब दिया है."
सपा प्रमुख ने पलटवार करते हुए कहा, "जो लोग आज़ादी के आंदोलन में स्वतंत्रता-सेनानियों की मुखबरी कर रहे थे, वो अब थोथे प्रवचन कर रहे हैं. अपने नाम में उपाधि लगा लेने से या चोगा धारण कर लेने से मूल-स्वरूप नहीं छुपता. राजनीति को बँटवारे के हथियार के रूप में इस्तेमाल करनेवाले विभाजनकारी अब अपने दिन गिनें." इससे पहले एक ट्वीट में, सीएम योगी ने कहा,''कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा."
नहीं बदलेगा मूल स्वभाव
सीएम योगी ने कहा कि अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी. नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा. ऐसे ही इंडिया नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी.'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'अपना नाम बदलने से आपका खेल नहीं बदलेगा. यह भारत बनाम इंडिया है.'
समाजवादी पार्टी 'इंडिया'गठबंधन की सदस्य है. पिछले हफ्ते, 26 विपक्षी दलों ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग से एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए एक मोर्चा बनाया हैं, जिसे 'इंडिया' नाम दिया गया है. दरअसल, मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के बने 'इंडिया' गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये पूरा विपक्ष दिशाहीन है. I.N.D.I.A. ईस्ट इंडिया कंपनी जैसा है. इंडियन मुजाहिद्दीन और पीएफआई के नाम में भी इंडिया का नाम आता है.