Lok Sabha Election 2024: यूपी में समाजवादी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब
Lok Sabha Election News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं दे रही है. किसानों की आय दुगनी करने की बात कही लेकिन वो भी नही हुआ.
UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज शुक्रवार (18 अगस्त) को चित्रकूट के दौरे से लौटते हुए रायबरेली के लालगंज में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उनके सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सड़क को लेकर, शिक्षा को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही रायबरेली के विकास के लिए खुद को और सपा को श्रेय दिया. सपा मुखिया ने एम्स व रेल कोच कारखाने को जमीन देने की बात कही. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा एम्स को बजट न देने की बात भी कही.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं दे रही है. किसानों की आय दुगनी करने की बात कही लेकिन वो भी नही हुआ. रायबरेली में संचालित एम्स लालगंज में बनना था हमने इसके लिए यंहा जमीन भी दी लेकिन ये उसे रायबरेली शहर ले गए और चीनी मिल की जमीन को केंद्र की सरकार को देकर उस पर बनवाया. केंद्र सरकार ने बजट नहीं दिया एक भी अस्पताल नहीं बनाया. जंहा गरीब जनता का इलाज हो सके और ये सब व्यवस्थाएं खराब कर दीं. एम्बुलेंस सेवा, हंड्रेड डायल खराब कर दी.
इसके अलावा भी कई बड़े प्रोजेक्ट हमारी देन हैं. रेल कोच कारखाने के लिए जमीन मुलायम सिंह यादव ने दी. अन्ना पशु पर तंज कसते हुए कहा कि सड़कों पर नए ट्रैफिक ऑफिसर आ गए हैं, जो दिन में कम रात में ज्यादा दिखाई देते हैं. सुनने में आया है कि सरकार के एक मंत्री को घेर लिया अब सोचिए सरकार क्या कर रही है. इंडिया व पीडीए मिलकर के इन्हें बाहर कर देगी.
सपा कितने सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव
इसके साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सपा कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर कहा कि हम मिलकर अभी इसकी रणनीति तय करेंगे. अभी इसका जवाब दिया तो यंहा से दिल्ली तक और न जाने कहां तक खबर पहुंच जाएगी. हालांकि उन्होंने रायबरेली से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी लड़ाने का दावा जरूर किया. उनकी सरकार बनने पर रायबरेली के विकास के लिए क्या किया जाएगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले रायबरेली वीआईपी था फिर वीवीआईपी हुआ और हमारी सरकार आने पर ट्रिपल वीआईपी हो जाएगा.
मां गंगा की कसम खाकर झूठ बोलते हैं
वहीं उन्होंने सरकार द्वारा 1 करोड़ रोजगार देने पर कहा कि इनकी बात मत मानो ये झूठ बोलते हैं, भगवान की कसम, मां गंगा की कसम खाकर झूठ बोलते हैं. आप भी जनता को समझाइए की ये भगवान के नाम पर झूठ बोलते है. गंगा सफाई की बात कहते हैं, क्या गंगा साफ हो गई. ये सरकार झूठ बोलती है. किन मुद्दों पर जनता के बीच जाएंगे इसके जवाब में कहा कि किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई, उनके घर पर खुशहाली नहीं आई. गन्ना किसानों का बकाया है. मक्का की फसल का सही मूल्य नहीं दिया. गेंहू नहीं खरीद सके. किसान का बेटा बेरोजगार घर पर बैठा है. बिजली का बिल हजारों में लिया जा रहा है. उनके घरों पर मीटर लगा दिया. सम्मान निधि की बात कहते है अगर किसान को खुशहाल करना है तो उनकी फसल का उचित मूल्य दें.
इंडिया-पीडीए की सरकार में किसानों के मिलेंगी विशेष सुविधाएं
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया पीडीए की सरकार आने पर हम किसानों के लिए विशेष सुविधाएं देंगे. चाहे खाद हो बीज हो उनका सवास्थ्य हो बिजली हो या उनके जानवरों का रखरखाव. ऐसी सुविधाओं के लिए योजना बनाई जाएगी. उनकी उपज का सही मूल्य दिया जाएगा. सरकार के आने पर उन्होंने पत्रकारों के इंश्योरेंस का भी वादा किया इसके बाद वो आगे के लिए रवाना हो गए.
UP News: अखिलेश यादव के करीबी मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी की लटकी तलवार