Akhilesh Yadav Reaction on UP cabinet Expansion: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में समाजवादी पार्टी के 400 सीट जीतने के दावे का उनका आधार ये है कि जिस प्रकार से एक दिन पूर्व प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद को दौड़ाया गया था, उसमें लोगों का आक्रोश झलकता है. वहीं, मंत्रिमंडल के विस्तार (Cabinet Expansion) पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़े लोग जनसंख्या जनगणना की मांग कर रहे हैं. सरकार के जाति के अनुसार मंत्री बनाने से कुछ नहीं होगा, चेहरा नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां प्राइवेट हो रही हैं उसमें आरक्षण का क्या होगा.


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर भी साधा निशाना
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर भी अखिलेश यादव ने जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार साढ़े 4 साल में एक्सप्रेस-वे को नहीं बना पाई जबकि, सपा सरकार ने आगरा एक्सप्रेस-वे बनवा दिया था और नेताजी के जन्मदिन पर फाइटर प्लेन भी उतारकर दिखा दिए थे. अखिलेश यादव आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम यादव की पुत्र वधू के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे. 


भाजपा ने किया पलटवार 
अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा की तरफ से भी पलटवार किया गया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी! जब भी पिछड़े और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग को भाजपा सम्मान देती है तो आपको तकलीफ क्यों होती है!! क्या आपके घर घराने में ही सांसद विधायक और मंत्री हो सकते हैं?



ये भी पढ़ें:


UP Sugarcane Price: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का एलान, जानें- क्या है नई कीमत


केंद्रीय मंत्री का Akhilesh Yadav पर निशाना, कहा- सपा हमेशा गैरकानूनी काम का समर्थन करती है