Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के फाइनल में जाने पर अखिलेश यादव बोले- 'यह जीत सिर्फ उनके खेल की जीत नहीं'
UP Politics: समाजवादी पार्टी प्रार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विनेश फोगाट के 50 KG कैटेगरी में कुश्ती के फाइनल में जाने पर उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए, बीजेपी पर तंज कसा है.
![Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के फाइनल में जाने पर अखिलेश यादव बोले- 'यह जीत सिर्फ उनके खेल की जीत नहीं' Akhilesh Yadav Reaction on Vinesh Phogat going to final of Paris Olympic 2024 and Victory Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के फाइनल में जाने पर अखिलेश यादव बोले- 'यह जीत सिर्फ उनके खेल की जीत नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/07/cd5ed154eb02733c6f38a24f68cdccc51722992396847899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat: कुछ महीने पहले तक व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष कर रही विनेश फोगाट कुश्ती के मैट पर भी जीवट और जुझारूपन की नयी कहानी लिखते हुए ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई. उसने फाइनल में जाने पर समाजवादी पार्टी प्रार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देते हुए लिखा, 'महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है. उनके फाइनल में पहुँचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई. फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ.'
हरियाणा की 29 वर्ष की विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5 . 0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया. विनेश रियो ओलंपिक में चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर हुई थी और तोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
विनेश फोगाट को सीएम योगी ने दी बधाई, अखिलेश यादव बोले, 'जीत सिर्फ उनके खेल की नहीं...'
कुश्ती में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने का मौका
उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ कल का दिन महत्वपूर्ण है. उसके बाद बात करेंगे .’’ इससे पहले उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन युई सुसाकी को शिकस्त देने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी . इसी लय को कायम रखते हुए उन्होंने लोपेज को 5-0 के अंतर से शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया.
इस स्पर्धा का फाइनल बुधवार को खेला जायेगा और विनेश के सामने अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड की चुनौती होगी. भारत के लिये पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलना का अनुभव है लेकिन ये दोनों रजत पदक ही जीत पाये थे, ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला स्वर्ण पदक विजेता बनने का मौका होगा. बता दें कि विनेश अपने शुरुआती मुकाबले से ही शानदार लय में दिखी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)