योगी सरकार के यूपी में 8 साल पूरे होने पर अखिलेश यादव बोले- 'आठ साल, यूपी बर्बाद और सवाल ही सवाल'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के यूपी में 8 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी है. वहीं बीजेपी अपनी उपलब्धि गिना रही है.

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के 8 साल पूरे गए हैं. सरकार के तीन साल पूरे होने के पर बीजेपी के ओर से हर जिले में प्रेस कांफ्रेंस कर रिपोर्ट कार्ड जारी किया जा रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आठ साल, यूपी बर्बाद और सवाल ही सवाल.'
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं. मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.'
सीएम योगी ने कहा कि आठ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या थी, आप सभी जानते हैं कि यहां की अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर क्या था, यह किसी से छिपा नहीं है. यही प्रदेश है, जहां किसान आत्महत्या करता था. युवाओें के सामने पहचान का संकट था. इसी प्रदेश में दंगा व अराजकता था. इन्हें प्रदेश ने झेला था. प्रदेश और तंत्र वही है, केवल सरकार बदलने से व्यापक बदलाव कैसे होता है, इसको महसूस किया जा रहा है.
केदारनाथ धाम में तीन फीट से अधिक बर्फ जमी, चारधाम यात्रा तैयारियों पर मंडराया संकट
किसने क्या कहा
भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर, पिछले 8 वर्षों में हमने जो कुछ भी किया, उसे लोगों के साथ साझा करने के लिए हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं."
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पिछले 8 सालों में देश में नंबर-1 पर है. उद्योग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर-1 पर हो. विपक्ष केवल जाति की राजनीति करता रहा, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति करता रहा. समाजवादी पार्टी को जनता ने नकार दिया है. उनका उत्तर प्रदेश से पूरी तरह सफाया हो गया है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
