UP Politics: अखिलेश यादव के सवालों का केशव प्रसाद मौर्य ने दिया करारा जवाब, कहा- 'सपा के दूसरे राज्यों में...'
UP Politics: अखिलेश यादव Akhilesh Yadav) के ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ट्वीट अखिलेश यादव के अल्प ज्ञान को दर्शाता है.
![UP Politics: अखिलेश यादव के सवालों का केशव प्रसाद मौर्य ने दिया करारा जवाब, कहा- 'सपा के दूसरे राज्यों में...' Akhilesh Yadav relation with mafia says Keshav Prasad Maurya on his tweet UP Politics: अखिलेश यादव के सवालों का केशव प्रसाद मौर्य ने दिया करारा जवाब, कहा- 'सपा के दूसरे राज्यों में...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/124d8b13a319a15b3abaeaa7510e4fbe1685091344924211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission 2024: सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार किया है. उन्होंने अखिलेश यादव के सलाहकारों पर सवाल उठाया. बता दें कि सपा मुखिया ने बीजेपी के महा जनसंपर्क अभियान पर ट्वीट कर तंज कसा था. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कहा कि अगर अखिलेश यादव के सलाहकार अच्छे होते तो ऐसा ट्वीट नहीं करते. सपा के पास दूसरे राज्यों में कोई सांसद और विधायक नहीं हैं. बीजेपी की केंद्र के साथ ही कई राज्यों में सरकारें हैं.
अखिलेश यादव के ट्वीट पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
सियासी पार्टियों कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाती है. मेरी ड्यूटी खुद महाराष्ट्र में लगी है. पार्टी अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का अधिकार होता है. इसलिए अखिलेश यादव का ट्वीट अल्प ज्ञान को दर्शाता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान नहीं बल्कि महा विजय का अभियान है. बीजेपी का गांव-गरीब से संपर्क खत्म होने का भी केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया. उन्होंने दावा कि गांव और गरीब से बीजेपी का ही संपर्क है. लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव का संपर्क गुंडों और माफियाओं से है.
BJP एक माह तक चलाने जा रही महा जनसंपर्क अभियान
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी जनता का मूड टटोलने जा रही है. पार्टी ने एक महीने तक महा जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है. महा जनसंपर्क अभियान 30 मई से शुरू होकर 30 जून को समाप्त होगा. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सांसदों और विधायकों ने काम किया होता तो महा जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए बाहरी मंत्रियों को बुलाना नहीं पड़ता. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि महा जनसंपर्क अभियान की जरूरत बता रही है कि बीजेपी का गांव-गरीब से संपर्क टूट गया है.
उप्र में भाजपा के सांसदों और विधायकों ने काम किया होता तो भाजपा को अपने महा जनसम्पर्क अभियान के लिए बाहर से मंत्रियों को न बुलाना पड़ता। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी इसीलिए निराश व निष्क्रिय हैं। ये महा जनसम्पर्क अभियान बता रहा है कि भाजपा का गाँव-गरीब से सम्पर्क टूट चुका है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)