SP Manifesto: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें गरीबों, किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों के लिए कई लुभावने वादे किए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घोषणा पत्र को जारी किया और कहा कि अगर उनकी सरकार बनीं तो वो राज्य में घरेलू इस्तेमाल के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. इसके साथ ही उन्होंनें रोजगार, किसानों के लिए खाद और गैस सिलेंडर को लेकर कई वादे किए. 


बीजेपी पर किया हमला

मैनिफेस्टो जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज पहले फेज के चुनाव का प्रचार का अंतिम दिन है. 5 बजे से पहले हमें अपना घोषणापत्र जारी करना है. इसके बाद उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी के सभी 11 लाख पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को कोरी कल्पना बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हमने क्या तैयारी की है. लेकिन हमने अपना घोषणा पत्र आर्थिक जानकारों से बात करने के बाद ये फैसला किया है. 


सपा ने किए ये वादे


अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सत्यवचन और अटूट वादों पर निर्भर है. आईए आपको बताते हैं कि सपा ने क्या बड़े वादे किए हैं. 


- सभी फसलों के लिए एमएसपी दिया जाएगा.


- छोटे किसान को 2 बोरी DAP और 5 बोरी यूरिया दिया जाएगा.


- सभी बीपीएल परिवार को 2 सिलेंडर साल में फ्री दिया जाएगा


- गन्ना किसानों के 15 दिन में भुगतान किया जाएगा.


- किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा


- किसानों के लिए ऋण मुक्ति कानून बनेगा


- 2 एकड़ से कम खेती वाले को खाद मुफ्त दी जाएगी


- बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्ष 2 सिलेंडर दिए जाएंगे.


- अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा


- 300 यूनिट बिजली घरेलू इस्तेमाल के लिए फ्री दी जाएगी


नौकरी और शिक्षा के लिए वादे


 इनके अलावा 12 वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा. सरकारी नौकरी में महिला को 33 % आरक्षण दिया जाएगा. कारीगर बाजार स्थापित किया जाएगा.  समाजवादी पेंशन योजना और कन्या विधा धन योजना को दोबारा शुरू किया जाएगा. 1090 को फिर मजबूर करेंगे ईमेल व्हाट्सअप से एफआईआर की व्यवस्था होगी. लड़कियों की शिक्षा केजी से पीजी तक मुफ्त होगी. वृद्धों को 18 हज़ार पेंशन मिलेगी. समाजवादी किराना शुरू 10 रुपए में थाली मिलेगी.  1890 मजदूर पॉवर लाइन की शुरुआत की जाएगी.  सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम मौजूदा और नए उद्योग के लिए बनेगा. 15 हज़ार रुपए बीपीएल महिलाओ को प्रसव के समय दिया जाएगा.