UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पार्टी से रूठे नेताओं को मनाने में जुट गए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नाराज पार्टी नेताओं को जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के करीबी सलीम इकबाल शेरवानी और अलीगढ़ के योगेंद्र तोमर को वापस पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया है. अखिलेश यादव इस समय लोकसभा चुनाव के दौरान नाराज और रूठे नेताओं को साथ लाकर पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे है.


बदायूं से पांच बार के सांसद रहे सलीम शेरवानी ने लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. माना जा रहा था कि वह राज्य सभा का टिकट न मिलने से नाराज थे, पार्टी से इस्तीफा देते हुए सलीम शेरवानी ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी में मुस्लिम नेताओं की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा था कि जिस तरीके से से राज्यसभा में जिन तीन लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है वह PDA से नहीं हैं. वहीं अब पांच महीने बाद सपा प्रमुख अखिलेश ने लेटर जारी करते हुए उनके इस्तीफे का जवाब दिया है. 


जानें सलीम इकबाल शेरवानी के भेजी चिट्ठी में अखिलेश ने क्या लिखा 


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सलीम इकबाल शेरवानी को भेजी चिट्ठी में लिखा-"प्रिय सलीम इकबाल शेरवानी आपका पत्र 18 फरवरी, 2024 प्राप्त हुआ, जिसमें आपने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से त्याग पत्र देने की पेशकश की है. हमने विचार किया कि आप जैसे सफल राजनीतिज्ञ और श्रेष्ठ व्यक्ति की हमारी पार्टी को आवश्यकता है. हम आपको पूरा सम्मान देते हैं. मैं आगृह करता हूँ कि आप समाजवादी पार्टी में रहकर यथावत् हमारा पहले जैसा सहयोग करते रहें. कृपया अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी के हित में वापस लें."


अखिलेश यादव ने योगेंद्र तोमर को भी भेजा लेटर


पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अलीगढ़ के योगेंद्र तोमर से भी पार्टी में फिर से जुड़ने का आग्रह किया है. सपा मुखिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा-ठाकुर योगेन्द्र सिंह तोमर आपका पत्र 21 फरवरी, 2024 प्राप्त हुआ, जिसमें आपने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पद से त्याग पत्र देने की पेशकश की है. समाजवादी पार्टी को आप जैसे सफल राजनीतिज्ञ और श्रेष्ठ व्यक्ति की आवश्यकता है. हम आपको पूरा सम्मान देते हैं और मैं आगृह करता हूं कि आप समाजवादी पार्टी में रहकर यथावत् हमारा पहले जैसा सहयोग करते रहें, कृपया अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी के हित में वापस लें."


पत्नी ने की शराब के साथ मांगा हुक्का, पति ने किया इनकार तो कर दिया ये कांड