UP Politics: ऐश्वर्या राय के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर अखिलेश यादव से सवाल, जानिए क्या दिया जवाब?
UP News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव से सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने गांधी जी को याद किया.
![UP Politics: ऐश्वर्या राय के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर अखिलेश यादव से सवाल, जानिए क्या दिया जवाब? Akhilesh Yadav remembers Mahatma Gandhi on Rahul Gandhi statement regarding Aishwarya Rai Bachchan UP Politics: ऐश्वर्या राय के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी पर अखिलेश यादव से सवाल, जानिए क्या दिया जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/7fc03581ad65b0b0c68d3d1fae4d7ce31709131516817211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के खिलाफ राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) की टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस बाबत सवाल पूछने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) को गांधी जी के तीन बंदर याद आ गए. बता दें कि हाल ही में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन की बहू और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जिक्र किया था. 20 फरवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पीएम मोदी को भी आड़े हाथ लिया.
ऐश्वर्या राय पर राहुल गांधी की टिप्पणी का मामला
प्रयागराज में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि राम मंदिर आयोजन में कोई गरीब मजदूर नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और पीएम मोदी शामिल हुए थे. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन हुआ था. देश की राजनीति में ऐश्वर्या राय का नाम घसीटे जाने पर अखिलेश यादव से सवाल पूछे जा रहे हैं. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे सपा मुखिया ने सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. राहुल गांधी से पूछने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा बयान सुना नहीं.
सवाल के जवाब में क्या बोल गए अखिलेश यादव
राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे ज्यादा 41 वोट मिले हैं. यूपी में राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव ने मंच साझा किया था. कांग्रेस ने सपा के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन किया है. गठबंधन सहयोगी के बयान की जानकारी नहीं होने से जुड़े सवाल का जवाब अखिलेश यादव ने दिया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बता गए हैं कब मुंह बंद करना है, कब आंख और कान बंद रखना है. इसकी जानकारी होनी चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि आगे राहुल गांधी से मुलाकात होने पर महिला के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने की सलाह दूंगा. गौरतलब है कि जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय का नाम लेने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)