Mainpuri By-election 2022: डिंपल के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को किया याद, मैनपुरी की जनता से की ये अपील
Mainpuri By-election 2022: अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव जनता का, विकास को आगे बढ़ाने का है. इस चुनाव में पूरा प्रशासन , सपा की मदद करेगा. इसमें कुछ छिपा हुआ नहीं है. यह चुनाव नेता जी का है.
Mainpuri By-election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के नामांकन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग नेता जी के बताए रास्ते पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि जनता अपना वोट देकर, नेता जी को श्रद्धांजलि दे. सपा नेता ने कहा कि यह चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब नेता जी मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह नेता जी की सीट रही है और जितना विकास आपको दिखाई दे रहा है वह नेताजी की वजह से हुआ है. नेता जी के सिद्धांत और जनता के प्रति विश्वास को डिंपल आगे बढ़ाएंगी. अखिलेश ने यादव कुनबे की एकजुटता से जुड़े एक सवाल पर कहा कि पूरा परिवार साथ है और हम एक साथ प्रचार करेंगे.
मैनपुरी में क्या बोले अखिलेश यादव
पूर्व सीएम ने कहा कि यह चुनाव जनता का, विकास को आगे बढ़ाने का है. इस चुनाव में पूरा प्रशासन, सपा की मदद करेगा. इसमें कुछ छिपा हुआ नहीं है. यह चुनाव नेता जी का है. सवाल प्रशासन और सरकार का नहीं है बल्कि जनता जानती है कि किसने विकास किया है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में जो भी विकास नजर आ रहा है, वह सब नेता जी ने करवाया है. सपा नेता ने कहा कि सभी से चर्चा के बाद ही डिंपल यादव का नाम तय हुआ है. इसमें किसी से कोई असहमति नहीं है. वहीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने नामांकन करने के बाद कहा, ''मुझे सदैव नेता जी का आशीर्वाद मिलता रहा. मुझे भरोसा है कि मैनपुरी की जनता मुझ पर भरोसा जताएगी. ''
मैनपुरी में क्यों कराया जा रहा है उपचुनाव
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्तूबर को निधन हो गया था. इसके बाद से मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव कराया जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने वहां से डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. वो अखिलेश यादव की पत्नी हैं. मुलायम सिंह यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य को करीब एक लाख वोटों के अंतर से हराया था. मुलायम को पांच लाख 24 हजार 926 और शाक्य को चार लाख 30 हजार 537 वोट मिले थे.
डिंपल यादव इससे पहले 2014 और 2014 में लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. वहीं 2009 में उन्हें फिरोजाबाद और 2019 में उन्हें कन्नौज में हार का सामना करना पड़ा था. मैनपुरी में नामांकन का काम 17 नवंबर तक चलेगा. वहां मतदान पांच दिसंबर को कराई जाएगी और मतगणना आठ दिसंबर को कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें