Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने न्यूज चैनल एपीएन के खास कार्यक्रम स्वदेश कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इसी कार्यक्रम में दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए. मनोज तिवारी जब इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे तो इस दौरान अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा किया पूरे हॉल में तालियां बजने लगी. खुद मनोज तिवारी और अखिलेश यादव भी हंसने लगे. 


दरअसल हुआ ये कि अखिलेश यादव पहले से ही इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. वो अपनी कुर्सी पर बैठे थे. जिसके बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की भी एंट्री हुई. दोनों अलग-अलग राजनीतिक दलों से हैं. ऐसे में उनका इंट्रोडक्शन देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियां कही गई कि अटल जी कहते थे कि राजनीति में मतभेद होना चाहिए मनभेद नहीं. तो ये बड़ा अच्छा लग रहा है कि मनोज तिवारी अखिलेश यादव के बगल में बैठ रहे हैं. 


अखिलेश यादव की बात पर लगे ठहाके
इस बीच मनोज तिवारी, अखिलेश यादव के बाएँ हाथ पर लगी कुर्सी पर बैठ गए. तभी अखिलेश यादव जो अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं वो बोल पड़े. सपा अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए कहा कि "आपको ये नहीं पता होगा कि मनोज तिवारी सबसे पहले किस पार्टी से चुनाव लड़े थे...किस जिले से लड़े थे ये भी नहीं पता होगा आपको.. और किसके खिलाफ लड़े थे ये भी नहीं पता होगा...हमारे पुराने साथी हैं. बहुत पुराने..."


अखिलेश यादव की ये बात सुनकर पूरे हॉल में तालियां बजने लगीं. खुद सपा अध्यक्ष और मनोज तिवारी भी जोर-जोर से हंसने लगे. दरअसल मनोज तिवारी ने अपना पहला चुनाव समाजवादी पार्टी से ही लड़ा था. सपा ने 2009 में उन्हें सांसदी का चुनाव लड़ाया था. ये चुनाव उन्होंने गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ा था. हालांकि वो ये चुनाव हार गए थे और तीसरे नंबर पर रहे थे. बता दें कि सपा के बाद मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और लगातार तीसरी बार वो उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद बने हैं. 


रेप के झूठे केस में फंसाता था ये गिरोह, गैंग की दो महिलाओं की शिकायत पर भंडाफोड़