UP Politics: यूपी विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा दिए 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया' वाले बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश ने सीएम योगी को जवाब देते हुए उन पर तीखा हमला बोला और कहा कि जिन लोगों ने खुद पर लगे केसों को खुद ही माफ किया है वो माफिया की बात न करें.


दरअसल, यूपी विधानसभा में आज सीएम योगी ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 'वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट' दिया है और आपने 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया' दिया था. उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने प्रदेश में माफिया को खड़ा किया जिसकी वजह से प्रदेश पीछे जाने को मजबूर हुआ.


अखिलेश यादव ने किया पलटवार


मुख्यमंत्री ने जब ये बात आज सदन में कही, उस वक्त नेता सदन अखिलेश यादव वहां मौजूद नहीं थे. जिसके बाद अब उन्होंने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि "ख़ुद पर लगे केसों में ख़ुद को ‘माफ़’ करनेवाले मतलब माफियाँ देनेवाले ‘माफ़िया’ की बात न करें." 



गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी विधानसभा में माफिया को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में जोरदार बहस देखने को मिली थी. अखिलेश ने प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिन दहाड़े गोलियां चल रही हैं, बमबाजी हो रही है, ऐसा लग रहा है जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो. इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के कार्यकाल में ही माफिया पनपे हैं. पीड़ित परिवार ने जिस पर आरोप लगाया है उसे भी सपा ने ही पाला पोसा है. इसके बाद सीएम ने सदन में कहा कि वो ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे.


ये भी पढ़ें- UP News: गाड़ी पलटने से डरा अतीक अहमद! सुप्रीम कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार, कहा- 'हो सकता है फर्जी एनकाउंटर'