UP News: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में वोटिंग के दौरान बीजेपी (BJP) के दावे और ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बड़ा बयान दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख सोमवार को चुनाव में वोट डालकर जब निकल रहे थे तो उनसे मीडिया ने बता की. इस दौरान उन्होंने बढ़ती मंहगाई, दुध के उत्पादों पर बढ़ाए गए जीएसटी (GST) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रेवड़ी वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. 


सपा प्रमुख ने बीजेपी के दावे पर कहा, "अगर एसपी के विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं तो बीजपी उनकी लिस्ट जारी करे. बीजेपी से ज्यादा अच्छा गुमराह करने किसी को नहीं आता है. बीजेपी के चरित्र को सब कोई जानता है. मैं यशवंत सिन्हा के लिए वोट डालने जा रहा हूं." हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले बीजेपी ने दावा किया था. जिसमें बताया गया कि सपा के 25 से 30 विधायकों हमारे संपर्क मे हैं. 


Presidential Election 2022 Voting: सपा ने व्हिप जारी कर बागियों को दी चेतावनी, शिवपाल सिंह यादव पर कही ये बात


गठबंधन पर क्या बोले?
वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के गठबंधन तोड़ने पर सपा प्रमुख ने कहा, "जिन पार्टी को जो फैसला लेना है वो ले सकते हैं." इससे पहले रविवार को सुभासपा प्रमुख ने कहा था कि सपा गठबंधन टूटा तो बसपा के साथ हम जा सकते हैं. हम बीजेपी नहीं बल्कि द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर रहे हैं.


इसी दौरान अखिलेश यादव ने दुध उत्पादों की कीमत बढ़ने पर ट्वीट कर कहा, "आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफर सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है, उससे दुखी होकर जीएसटी का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है... 'गयी सारी तनख्वाह'". पीएम मोदी के रेवडी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि रेवडी की परिभाषा क्या है, बीजेपी को बताना चाहिए रेवड़ी क्या है. जनता को फ्री बिजली देना चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले BJP का बड़ा दावा, कहा- सपा के 25 से 30 विधायक हमारे संपर्क में