UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को नोएडा (Noida) के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सड़कों पर साढ़ घूमते हैं. राज्य के मंत्री विदेशों में गए थे, कुछ नहीं लाए केवल एमओयू कराया है. उन्होंने नोएडा में हो रहे एनकाउंटर को फर्जी बताया है.
सपा प्रमुख ने कहा कि शूट पहने वाले लोगों से एमओयू कराये हैं. कोर्ट पहने लोगों से बीजेपी वाले एमओयू कराते हैं. इन्होंने धान की कीमत नहीं दी. आलू की नहीं दे रहे हैं. किसानों की आमदनी नहीं बढ़ रही है. दूसरी ओर महंगाई चरम पर है. इन्होंने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी हो जाएगी. महंगाई तो बढ़ा दी लेकिन आमदनी नहीं बढ़ी.
UP Politics: यूपी में किसानों को सीएम योगी का खास तोहफा, चुनाव के इस वादे पर लगाई मुहर
नोएडा में एनकाउंटर पर दिया जवाब
जाति जनगणना को लेकर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जाति जनगणना होनी चाहिए. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं करें हैं. कानपुर देहात की घटना बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर लेकर घूम रहे थे तो मां और बेटी की हत्या हुई है. इसके लिए दोषी बीजेपी पार्टी है. नोएडा पुलिस द्वारा हो रहे एनकाउंटर को अखिलेश यादव ने फर्जी बताया है.
सपा सुप्रीमो ने कहा कि यह फर्जी एनकाउंटर है, बहुत सारे पुलिस अधिकारी समय आने पर जेल जाएंगे. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि बीजेपी उन्हीं को आगे करती है जिन्हें बोलने के लिए कुछ नहीं मिलता है. जातीय जनगणना आखिरी बार अंग्रेजों के शासन काल में 1931 में हुई थी. इसके बाद जनता की मांग पर नेताजी और शरद यादव ने कांग्रेस सरकार में प्रयास किया था.
उन्होंने कहा कि आज सबसे जरूरी जातीय जनगणना है. जाति जनगणना पर छुट भैया नेता नहीं बोलते हैं. इसपर सिर्फ पीएम और सीएम बोलें. सपा प्रमुख ने संजय निषाद और आशीष पटेल को छुट भैया नेता कहा. इस दौरान कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा मीडिया के कहने पर गठबंधन नहीं होता है.