Umesh Pal Murder Case: बीएसपी (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की शुक्रवार को हत्या के मुख्य आरोपी सदाकत खान (Sadakat Khan) की एक तस्वीर काफी चर्चा में बनी हुई है. इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनके साथ नजर आ रहे हैं. जिसपर सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है. 


अखिलेश यादव के साथ उमेश हत्याकांड के मास्टमाइंड की तस्वीर सामने आने के बाद बयानबाजी जारी है. अब विरोधियों को जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि तस्वीर किसी के साथ भी हो सकती है. कल खाना खाते समय हमारी तस्वीर मुख्यमंत्री जी के साथ थी. आज सोशल मीडिया का ज़माना है. कोई भी आता है और फोटो खिंचाता है. उस फोटो में लाने वाला भी साथ में है. इसके बाद सपा प्रमुख से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर सवाल किया गया. 



दरअसल, सांसद बर्क ने कहा है कि इस सरकार में मर्डर हो रहे हैं. मॉब लिंचिंग हो रही है. मुसलमानों पर खासतौर से बहुत ज्यादा जुल्म किए जा रहे हैं. ऐसी वारदातों से देश का नाम खराब होता है. लोग देश में अमन चैन से रहना चाहते हैं. देश के सभी लोग अमन चैन से रहना चाहते हैं. इसपर अखिलेश यादव ने कहा कि बर्क साहब ने एकदम सही बोला है. 


Umesh Pal Murder: अखिलेश यादव के साथ नजर आया उमेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी, क्या सपा से है कोई कनेक्शन?


बीजेपी नेता के साथ भी आरोपी की तस्वीर आई सामने
दूसरी ओर सपा ने भी बीजेपी नेता के साथ सदाकत खान की तस्वीरें साझा की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं."


सपा ने आगे कहा, "इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है. ये हत्या भाजपा ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है. भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है."