UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए में है. इनका मॉडल विकास का नहीं है, ये लोग विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले हैं. अब उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. 


अखिलेश यादव ने कहा, 'आरोप लगाने से पहले फुल फॉर्म तो जान लेते. DNA = Deoxyribonucleic Acid, वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते. अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती करवानेवाले लोग, जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज्जत है. ज्यादा बोलने वालों को ही, ज्यादा सुनना पड़ता है.'


सीएम योगी ने सपा पर जमकर जुबानी हमले किए थे. उन्होंने कहा था कि मैं पूछना चाहता हूं कि मैनपुरी जो कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था, फिर भी विकास में क्यों पिछड़ गया. मैनपुरी तो मयन, मार्कण्डेय, च्यवन जैसे हमारे महान ऋषियों की धरती रही है. यहां की धरती का संबंध स्वाधीनता संग्राम से जुड़े नायकों स्वतंत्रता सेनानियों से है. फिर भी मैनपुरी के सामने पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग हैं?



UP Politics: 'सत्ता के लालच में कुछ भी...', अजय राय का सीएम योगी पर बड़ा बयान


अस्तित्व पर संकट खड़ा किया- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा था कि ये वही लोग हैं, जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट तो खड़ा किया ही, प्रदेश के सामने भी अस्तित्व का संकट खड़ा किया. अराजकता और गुंडागर्दी सपा के डीएनए में है. इनका मॉडल विकास का नहीं बल्कि ये लोग विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले हैं. इनका कारनामा वही है जो अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ सपा के नेता द्वारा किया गया था.


उन्होंने कहा था कि इनके वास्तविक कारनामे देखने हों तो कन्नौज में घटी घटना और 'नवाब ब्रांड' इनका वास्तविक चेहरा हैं. उन्होंने पहले सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया, प्रदेश को दंगों की आग में झोंका. नौजवानों को मिलने वाली नौकरियों में डकैती डाली.