UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- 'कांग्रेस को कोई आंख नहीं दिखा रहा, अब सबको...', बताया आगे क्या है सपा का प्लान?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कांग्रेस और गठबंधन से जुड़े तमाम सवालों पर जवाब दिया है. उन्होंने पार्टी के रणनीति पर भी जवाब दिया है.
UP News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षों दलों के इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को लेकर तमाम बयान दिए जा रहे हैं. हालांकि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ओर से तमाम अटकलों और कयासों पर जवाब दिया जा चुका है. अखिलेश यादव के अलावा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने भी पार्टी रुख स्पष्ट कर दिया गया है. लेकिन बुधवार को सपा प्रमुख ने एक बार इन मुद्दों पर जवाब दिया है.
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में जब अखिलेश यादव से कांग्रेस से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज भरे लजहे में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर मेरी बातचीत से लग रहा हो कि आंख दिखा रहा हूं तो नहीं होगा ऐसा. मैंने कोशिश की है कि अपनी बात को रखुं. कांग्रेस को कोई आंख नहीं दिखा रहा है. कांग्रेस ने परिणाम देख लिया है, अब सबको साथ लेकर चलेगी.'
कमलनाथ के बयानों और कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सपा प्रमुख ने कहा, 'वो बात खत्म हो गई है, अब बात इंडिया के गठबंधन की है. वो प्रदेश के चुनाव खत्म हो गए हैं बात अब खत्म हो गई है. अब अगली लड़ाई क्या होगी और अगली चाल क्या होगी उसपर हमलोग विचार कर रहे हैं. कमलनाथ से मेरी बात नहीं हुई है.'
हमलोग पीडीए की बात करेंगे
कांग्रेस को आइना दिखाने के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, 'राजनीति में कोई किसी को आइना नहीं दिखाता है केवल जनता सर्वोपरी है. जनता जो चाहती है वो बात हमलोगों को कहनी पड़ेगी. अगर जनता को पसंद है पीडीए तो हमलोग पीडीए की बात करेंगे. जनता को एक जमाने में अच्छे दिन पसंद थे लेकिन वो कथनी थी वचन नहीं था.'
अखिलेश यादव ने कहा, 'अगर बीजेपी का हम आकलन करेंगे तो अच्छे दिन केवल उनका नारा था उनका वचन नहीं था तो क्या अच्छे दिन आ गए. बीजेपी दूसरे का नारा और दूसरे की अच्छी चीजों को अपनाने में अच्छी और समझदार पार्टी है. बीजेपी की गारंटी महंगाई है, बरोजगारी की गारंटी है और डीजल-पेट्रोल के महंगाई की गारंटी है.'