UP Politics: सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, पूछा- क्या डबल इंजन..?
Akhilesh Yadav News: सीएम योगी आदित्यननाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर अखिलेश यादव ने तीखा हमला किया है. उन्होंने का कि बीजेपी राज में डबल इंजन कहीं दुबककर बैठ गया है.
Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर सियासत तेज हो गई है जिसमें उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा था कि अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है भय फैलाना नहीं होता है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट लिखकर सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी के राज में भय के वातावरण में डबल इंजन दुबक गया है.
बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर पलटवार
अखिलेश यादव ने लिखा- 'जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं. अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज्यादा गलत हैं. भाजपा राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है. निंदनीय बयान!'
इससे पहले अखिलेश यादव ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उन्हें कम से कम पीएम का रोल प्ले नहीं करना चाहिए. ये काम प्रधानमंत्री जी का है दुनिया में किस देश के साथ कैसे संबंध रखने हैं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली वाले उन्हें समझाएंगे कि वो दिल्ली के फैसलों में दखल न दे.
बता दें सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है, राष्ट्र तभी मजबूत होगा जब हम सब एक होंगे. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो ग़लतियां यहां नहीं होनी चाहिए. अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे. एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे.
Watch: कुमार विश्वास का ये रूप नहीं देखा होगा, मथुरा के रमण रेती में लगाई लोट, Video Viral