अखिलेश यादव का आरोप- कोरोना काल में राहत पहुंचाते नजर नहीं आ रहे बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी रसोई के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
![अखिलेश यादव का आरोप- कोरोना काल में राहत पहुंचाते नजर नहीं आ रहे बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता Akhilesh Yadav's allegation - BJP and RSS workers not seen providing relief during Corona period अखिलेश यादव का आरोप- कोरोना काल में राहत पहुंचाते नजर नहीं आ रहे बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/820035159465f6eaac284869972cacff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना काल में लोगों को राहत पहुंचाने के काम में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नदारद होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को राहत पहुंचा रही है.
अखिलेश ने एक बयान में कहा, ''कोरोना काल में भी बीजेपी भ्रम क्यों फैलाना चाहती है? पूरे प्रदेश में बीजेपी और संघ के कार्यकर्ता नदारद हैं, कहीं कोई राहत कार्य करते नहीं दिखते. मगर समाजवादी पार्टी संगठन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में मानवीय कार्य करने में सक्रिय है.'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के विभिन्न जिलों में पीड़ितों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने के कार्य में जुट गये हैं.
समाजवादियों ने हमेशा इंसानियत का साथ दिया- अखिलेश
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों की सूचना स्थानीय प्रशासन तक पहुंचायें और कहीं-कहीं पर कार्यकर्ताओं ने मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की है.
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी रसोई के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने मुसीबत के वक्त हमेशा इंसानियत का साथ दिया है.
यह भी पढ़ें-
Cyclone Effects: चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, यूपी के इन 25 जिलों में भारी बारिश की संभावना
लापरवाही की हद: यूपी में कोरोना मरीजों को बांटी गयी एक्सपायर दवा, कारण बताओ नोटिस जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)