अखिलेश यादव का बड़ा एलान- सत्ता में आए तो गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपये सालाना देंगे
UP Elections: अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और BPL परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा.
UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और BPL परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने पर कहा कि मैं अगर चुनाव लड़ूंगा तो आज़मगढ़ की जनता से अनुमति लूंगा, उसके बाद ही फ़ैसला करूंगा. अपर्णा यादव को बधाई दूंगा. समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. हमारी विचारधारा वहां फैलेगी. नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी. हम सरकार बनने पर फिर से पेंशन शुरू करेंगे. हम 18 हज़ार रुपये प्रति वर्ष यानी 1500 रुपये प्रति महीने की पेंशन देने का काम करेंगे.
मैं खुद मिलिट्री स्कूल का पढा हुआ हूं- अखिलेश यादव
अपर्णा यादव के राष्ट्रवाद के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं खुद मिलिट्री स्कूल का पढा हुआ हूं. बचपन मैंने मिलिट्री स्कूल में बिताया है. हमारे साथ के लोग सीमा पर खड़े हैं. सपा के लोगों को और मुझे बीजेपी सर्टिफिकेट न दे. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी का विकेट नहीं गिरा रहे, चाहें तो और गिरा सकते हैं. अपर्णा पर कहा कि जिन्हें हम टिकट नहीं दे पा रहे उन्हें बीजेपी वाले दे रहे हैं. सबसे घटिया और झूठा प्रचार बीजेपी सोशल मीडिया पर कर रही है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव