Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
डिंपल यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं.''
![Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी Akhilesh Yadav's wife Dimple Yadav claims to be Corona positive on social media, Samajwadi Party Dimple Yadav Corona Positive: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/3a5586d7b3ae01c9b0d33af792b7b459_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Yadav Coronavirus Positive: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. डिंपल यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.
डिंपल यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.''
डिंपल यादव सांसद रह चुकी हैं
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव का परिवार सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा है. इस परिवार के कई सदस्य लोकसभा, राज्यसभा के सदस्य रहे तो वहीं कुछ मंत्री भी रहे. मुलायम और अखिलेश यादव दोनों पिता पुत्र राज्य के सीएम भी बने. इस परिवार से करीब 20 लोग राजनीति के मैदान में हैं. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सांसद रह चुकी हैं.
इससे पहले अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोविड पॉज़िटिव होने की चर्चाओं का समाजवादी पार्टी ने खण्डन किया था. सपा का कहना था कि कुछ मीडिया और सोशल मीडिया में डिम्पल यादव के कोविड पॉज़िटिव होने की गलत खबर चलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)