इटावा: चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर अखिलेश ने कही बडी बात, कहा-उनकी पार्टी के लिये छोड़ देंगे सीट
सपा मुखिया अखिलेश यादव और चाचा शिवापाल सिंह यादव के बीच खाई धीरे धीरे कम होती दिख रही है. दिवाली मनाने इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये प्रगतिशील समाज पार्टी के लिये उनकी पार्टी सीट छोड़ देगी.
![इटावा: चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर अखिलेश ने कही बडी बात, कहा-उनकी पार्टी के लिये छोड़ देंगे सीट Akhilesh yadav said big statement about shivpal singh yadav ann इटावा: चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर अखिलेश ने कही बडी बात, कहा-उनकी पार्टी के लिये छोड़ देंगे सीट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/22222658/Akhilesh-Yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इटावा: समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को लेकर अहम बयान दिया है. गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में चाचा की पार्टी को भी एडजेस्ट करेंगे. सपा मुखिया ने चाचा को कैबिनेट मंत्री का ऑफर दिया, साथ ही शिवपाल सिंह की विधान सभा सीट भी प्रसपा के लिए छोड़ने की बात कही. वहीं, मायावती से आगे भविष्य में गठजोड़ पर बोले किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं होगा. यूपी विधान सभा उपचुनाव एवं बिहार में महागठबंधन की हार पर कहा कि लोकतंत्र में इतना बड़ा धोखा किसी के साथ नहीं हुआ. महागठबंधन को बईमानी से हराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं बल्कि सरकार बिहार में चुनाव लड़ रही थी.
प्रसपा के लिये छोड़े देंगे सीट
दीवाली पर इटावा अपने गांव सैफई आये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए तमाम बातें कही. आगे की तैयारियों को लेकर उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चाचा शिवपाल सिंह की पार्टी प्रसपा को एक तरह से ऑफर देते हुए शिवपाल सिंह को चुनाव बाद कैबिनेट मंत्री एवं उनकी विधानसभा सीट जसवंतनगर छोड़ने की बात कह डाली. उन्होंने कहां कि वह हर छोटी पार्टी से बात करेंगे, वहीं किसी भी बड़ी पार्टी से तालमेल की बात को नकार दिया.
वहीं, जब अखिलेश यादव से यह पूछा गया कि जिस तरह से वह बिहार एवं उपचुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं, इसके कोई प्रमाण उनके पास हैं? इस पर अखिलेश ने कहा कि आप मीडिया के सारे एग्ज़िट पोल गठबंधन की लहर दिखा रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)