जौनपुर: जौनपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसान बिल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए.


काले कानून को वापस ले सरकार


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती पर जौनपुर पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी को हटाना चाहती है. विकास और गरीबों की लड़ाई सपा ने लड़ी है. बीजेपी सरकार में जो अपमानित है उसे हम शामिल करेंगे और हम समाजवादी पार्टी की संख्या बढ़ाएंगे. किसानों बिल के बारे बोलते हुए उन्होंने कहाकि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसे सरकार को मनाना चाहिए और काले कानून को वापस ले लेना चाहिए.


वैक्सीन फ्री मिलेगी या नहीं


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे जन्म से हिन्दू हैं. बीजेपी का खेल देखना आने वाले समय मे कैसा कैसा खेल होगा. अभी चुनाव में एक साल है. वैक्सीन के बारे में सरकार जनता को साफ बताए कि कब तक गरीबों को वैक्सीन मिलेगी, फ्री मिलेगी या नहीं.


ये भी पढ़ें.


गोरखनाथ मंदिर में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे महंत योगी आदित्यनाथ, सदियों पुरानी है परंपरा