UP News: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी और विपक्षी दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनाव से पहले आरक्षण का जिक्र कर बड़ा संदेश दे दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी तंज कसा है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपा जिस तरह से संविधान को बदलने की बात कहकर ‘आरक्षण’ को अप्रत्यक्ष रूप से नकारती है, उसी तरह से समाज-विभाजन की बात कहकर ‘जातीय जनगणना’ को नकारती है. जन-विरोधी भाजपा ऐसी बातें सीधे कहने की बजाय अपने दशमुखियों से करवाती है और जब जन-विरोध बढ़ता है तो बेशर्मी से वापस लेने की बात भी करती है और मोहरे बने बेचारों से पल्ला झाड़ लेती है. ऐसे में वो बेचारे, जनता का आक्रोश झेलने के लिए मुंह ताकते रह जाते हैं बेसहारे. भाजपा अपनों की ही सगी नहीं है, जनता की क्या होगी. अलीगढ़ के ‘खैर’ वाले कह रहे हैं, इस बार भाजपा की खैर नहीं."






बता दें कि उपचुनाव से अलीगढ़ के खैर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला था. सीएम योगी ने कहा था कि यूपी की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती है. समाजवादी पार्टी के लोगों को अगर अवसर मिला तो वो प्रदेश में दंगा, लूटपाट और अराजकता फैलाएंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा था डबल इंजन की सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. अराजकता, अव्यवस्था और गुंडागर्दी की छूट किसी को नहीं देंगे.


यूपी पुलिस में होने वाली है बंपर भर्ती, सीएम योगी ने सरकारी नौकरियों के लिए आज किया बड़ा ऐलान