UP Election: पूर्वांचल को लेकर Akhilesh Yadav का बड़ा दावा, कहा- भाजपा हो जाएगी साफ
UP Assembly Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वाराणसी में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने पूर्वांचल को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में यहां का अभूतपूर्व विकास होगा.
Akhilesh Yadav In Varanasi: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को वाराणसी (Akhilesh Yadav Rally in Varanasi) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar) और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी मौजूद थे. इस मौके पर अखिलेश ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि सपा सरकार में पूर्वांचल के अभूतपूर्व विकास का काम किया जाएगा.
पूर्वांचल को लेकर अखिलेश का दावा
वाराणसी में आयोजित समाजवादी पार्टी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग आए थे. अखिलेश ने जनता से अपनी पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की और कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस बार पूर्वांचल में उन्हें काफी समर्थन मिलेगा. सपा मुखिया ने कहा कि "मुझे भरोसा है कि पूर्वांचल इस बार भाजपा को साफ कर देगा. मैं पूर्वांचल की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि जब सपा सरकार बनेगी तब पूर्वांचल का अभूतपूर्व विकास कराने का काम किया जाएगा." इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि छठे चरण तक जनता भाजपा को छांट देगी और सातवें चरण तक हमारा गठबंधन इतना मजबूत होगा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
10 मार्च को आएंगे चुनाव परिणाम
आपको बता दें कि यूपी में आज छठे चरण के लिए आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जिसमें प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों के लिए जनता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रही है. इसके बाद सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा, जिसमें आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र, नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा. इसी के साथ यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न हो जाएंगे और 10 मार्च को इन चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Election: छठे चरण की वोटिंग को लेकर PM मोदी का बड़ा दावा, बोले- यूपी में BJP की सरकार बनना तय