BJP vs SP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा- यूपी चुनाव हार जाएगी बीजेपी, बदलाव चाहते हैं लोग
अखिलेश यादव ने कहा कि बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं है, मैं उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अगले साल उत्तर प्रदेश का चुनाव हार जाएगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कभी वह बीएसपी के बागी विधायकों से मिलकर उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश करते हैं. तो कभी कांग्रेस और बीजेपी के असंतुष्टों को अपनी पार्टी से जोड़ने की कवायद में दिख रहे हैं.
इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दावा किया कि ''भारतीय जनता पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हार जाएगी क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं.'' उन्होंने यह भी कहा कि ''उनकी पार्टी प्रमुख दलों के बजाय समान विचारधारा वाले छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी.''
बड़ी पार्टियों के साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा- अखिलेश यादव
एनडीटीवी में छपे बयान के मुताबिक, मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा, "बड़ी पार्टियों के साथ मेरा अनुभव अच्छा नहीं है, मैं उनके साथ कोई गठबंधन नहीं करूंगा."
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ''सपा यूपी की 403 सीटों में से 300 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है.'' बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार हुई थी. 300 से ज्यादा सीटें जीतकर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी.
यह भी पढ़ें-
अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया- आखिर आवास पर क्यों पहुंचे थे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी: संजय निषाद ने की बड़ी मांग, विधानसभा चुनाव में बीजेपी बनाए डिप्टी सीएम का चेहरा