Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) के इन्वेस्टर समिट को लेकर निशाना साधा और कहा कि जब दुनिया में निवेश नहीं मिला तो अब जिलों-जिलों में निवेशक सम्मेलन करते हुए घूम रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव आज गणतंत्र दिवस पर सपा मुख्यालय में ध्वजारोहण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी इन्वेस्टमेंट के नाम पर झूठ फैला रही है. कोई निवेश दिखाई नहीं दे रहा है. जब दुनियां में निवेश नहीं मिला तो अब जिलों-जिलों में निवेशक सम्मेलन करते हुए घूम रहे हैं. अब जिलाधिकारी भी लगे हैं कि जिले के कारोबारियों और व्यापारियों को बुलाकर इनसे इंवेस्टमेंट की व्यवस्था कराई जाए.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने समाजवादी सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को धुंए में उड़ा दिया. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बर्बाद कर दिया. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बर्बाद कर दिये. गोमती रिवरफ्रंट को बर्बाद कर दिया. डायल 100 सेवा को बर्बाद कर दिया. छुट्टा जानवर किसानों के खेत बर्बाद कर रहे हैं. सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी वाले अब कन्नौज में बियर की फैक्ट्री लगा रहे हैं. इसी तरह से कन्नौज की पहचान इत्र के कारोबार से है. वहां पर देश का सबसे ज्यादा इत्र का कारोबार होता है. बीजेपी कन्नौज के साथ खिलवाड़ कर रही है. हम कन्नौज में दुनिया का सबसे बड़ा परफ्यूम पार्क बना रहे थे और परफ्यूम निकालने और कारोबार के लिए उद्योग लगा रहे थे.
भारत में सबसे बड़ा धर्म संविधान है- अखिलेश
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है. समाजवादी सरकार ने प्रदेश का विकास किया है. प्रदेश को सिर्फ समाजवादी विचारधारा और समाजवादी लोग ही आगे ले जा सकते हैं. आने वाले समय में बीजेपी से मुकाबला करना है.
Watch: बांदा में विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा झंडा, देखिए वीडियो
अखिलेश ने कहा कि आजाद भारत में सबसे बड़ा धर्म संविधान है. भगवान एक है. हम सभी धर्मों को मानते हैं, उनका सम्मान और आदर करते है. विभिन्न धर्मों के संतो, गुरुओं और उपदेशकों ने समय-समय पर जो विचार और उपदेश दिए हैं हम उन सभी का सम्मान करते हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी लोग देश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लें.