(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Rain: अखिलेश यादव बोले- बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसानों को तत्काल मुआवजा दे सरकार
UP News: अखिलेश ने कहा कि यूपी में लाखों किसान बबार्दी के कगार पर पहुंच गए हैं. उनकी मेहनत की कमायी डूब गयी है. सरकार उनकी मदद करने के बजाय 33% नुकसान के कागजी आंकड़े का इंतजार कर रही है.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. राज्य सरकार किसानों के लिए तत्काल राहत और मुआवजा की घोषणा करे.
अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी अपने बयान में कहा कि "किसान संकट में है. बुन्देलखंड से लेकर पूर्वी यूपी तक गेहूं, सरसों, आलू, चना समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गयी हैं. हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, बदायूं, पीलीभीत, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बाराबंकी, लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में किसानों की फसलें तबाह हो गयी हैं. लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश और ओले पड़ने से गेहूं और आम की फसल को नुकसान हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में छोटे किसानों की तो पूरी खेती तबाह हो गयी. उनके सामने परिवार के पालन-पोषण का संकट पैदा हो गया है. फसलों की तबाही से किसानों में भारी मायूसी है. प्रदेश सरकार किसानों के लिए तत्काल राहत और मुआवजा की घोषणा करे."
लाखों किसान बबार्दी के कगार पर पहुंच गए- अखिलेश यादव
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बीजेपी सरकार ने किसानों को आंकड़ों के मकड़जाल में उलझा दिया है. किसानों को कोई राहत नहीं मिल रही है. किसान बेसहारा और परेशान है. भाजपा सरकार किसानों को लगातार धोखा दे रही है. पहले भी मौसम के चलते बर्बाद हुई फसलों का किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. सरकार झूठे वादे करती है. भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था परन्तु भाजपा ने न तो किसानों की आय दुगनी की और न ही किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) मिला.
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में लाखों किसान बबार्दी के कगार पर पहुंच गए हैं. उनकी मेहनत की कमायी डूब गयी है. सरकार उनकी मदद करने के बजाय 33 प्रतिशत नुकसान के कागजी आंकड़े का इंतजार कर रही है. भाजपा सरकार हमेशा से किसानों को लेकर संवेदनहीन रही है.