लखनऊ: एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम महा अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी. अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि सबसे पहले सपा ने कहा था कि सभी वर्गों के साथ से समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव में 350 सीटें जीतेगी.


अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी के 45 विधायक भी नहीं जीतेंगे. कुछ दिनों में टिकट कटने वालों की लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है. उन्होंने दावा किया उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी पर भरोसा करने वाली है.


बड़े दलों से कोई समझौता नहीं होगा- अखिलेश यादव


2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ''हम किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेंगे. इस चुनाव में छोटे-छोटे दलों के साथ जनता के बीच में जाएंगे. सपा अपने दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.''


बीजेपी नकली हिंदू है- अखिलेश यादव


अखिलेश यादव ने कहा कि ''योगी सरकार चार साल में कुछ भी नया नहीं कर पाई है. बीजेपी अपना घोषणापत्र लागू नहीं कर पाई है. दूसरी सरकारों के प्रोजेक्ट आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी ने पूरे प्रदेश में बिजली महंगी की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सबसे खराब काम यूपी सरकार ने किया है. पुरानी सरकार के कामों को रोक दिया गया है.'' अखिलेश ने कहा कि ''बीजेपी नकली हिंदू है, समाजवादी पार्टी ने कभी धर्म का प्रचार नहीं किया.''


यह भी पढ़ें-


Exclusive: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा- यूपी विधानसभा चुनाव में 350 सीटें जीतेगी BJP