(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अखिलेश यादव बोले- कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, सपा कार्यकर्ता करें पीड़ितों की मदद
यूपी में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब शहरों, महानगरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका विस्तार हो गया है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कोरोना प्रबंधन और नियंत्रण में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वो खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने गांव, आसपास की जनता की भरपूर सहायता का संकल्प लें और हरसंभव मदद करें.
संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है
अखिलेश ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि, ''आज के हालात में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब शहरों, महानगरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका विस्तार हो गया है, गांवों में तो स्वास्थ्य सेवायें नहीं के बराबर हैं और वहां संक्रमितों की जांच ही नहीं हो रही है, उपचार तो दूर की बात है.'' यादव ने कहा कि, ''ये बात जगजाहिर हो गई है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है और दिन प्रतिदिन हालत बिगड़ती जा रही है.''
मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा
अखिलेश ने दावा किया कि, ''कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या ना कम हो रही है और ना मौतों का सिलसिला थम रहा है, ऑक्सीजन की कमी से उखड़ती सांसों के दौर में भी भाजपा सरकार संवेदन शून्य बनी हुई है.'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जो दावे करें हकीकत में कोरोना के मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं और एम्बुलेंस में या स्ट्रेचर में इलाज तथा ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं.
कालाबाजारी को रोकने में अक्षम है सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाएं, इंजेक्शन, सर्जिकल उपकरण, बाजार से गायब हैं और इनकी कालाबाजारी को सरकार रोकने में अक्षम है. समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार के समय में जो स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की थी, उन्हें भाजपा सरकार ने आते ही बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें: