अखिलेश यादव की मांग- पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए सरकार
अखिलेश यादव ने कहा "भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फ़ंड को जनता केयर्स फ़ंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे."
![अखिलेश यादव की मांग- पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए सरकार Akhilesh Yadav Said, Govt should honestly use PM Cares Fund for public good अखिलेश यादव की मांग- पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/28014008/akhilesh-yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड में तब्दील करने की मांग की है.
सपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा "चुनावी रैली के लिए लाखों एलईडी टीवी पर अरबों का प्रचार फ़ंड खर्च करने वाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फ़ंड नहीं है?" उन्होंने कहा "भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फ़ंड को जनता केयर्स फ़ंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे." अखिलेश ने ट्वीट के साथ अपने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटने की तस्वीरें भी पोस्ट की.
चुनावी रैली के लिए लाखों LED TV लगवाकर अरबों का प्रचार फ़ंड खर्च करनेवाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फ़ंड नहीं है. भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फ़ंड को जनता केयर्स फ़ंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे. pic.twitter.com/ZoHhm1Pex9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 23, 2020
सपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात के बीच स्कूल खोलने के विचार का भी विरोध किया. उन्होंने कहा "कोरोना काल में शिक्षण सत्र को निरंतर रखने के लिए स्कूल खोलना सुरक्षित विकल्प नहीं है.''
अखिलेश ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों में प्रति विद्यार्थी एक स्मार्ट फोन, इंटरनेट नेटवर्क और बिजली उपलब्ध कराए. साथ ही शिक्षकों को भी घरों पर डिजिटल अध्यापन के लिए निःशुल्क हार्डवेयर दे. भाजपा सरकार परिवारवालों से सलाह ले."
ये भी पढ़ें-
लखनऊः अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी सेंटर को बेचने की तैयारी में योगी सरकार, जानिए कितनी है कीमत
यूपीः दो सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, सात लोगों की हालत गंभीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)