Hathras Case: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि हाथरस में बलात्कार के बाद जान गंवाने वाली युवती की याद में हर माह की 30 तारीख को स्मृति दिवस मनाया जाएगा और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार का दलित और महिला विरोधी चेहरा बेनकाब किया जाएगा. बीते साल 30 सितंबर को कथित तौर पर पुलिस ने शव का जबरन अंतिम संस्कार करा दिया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए ये बात कही.


अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ' उत्तर प्रदेश के वासियों, सपा व सहयोगी दलों से अपील है कि हर महीने की 30 तारीख को 'हाथरस की बेटी स्मृति दिवस' मनायें और प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पिछले वर्ष 30 नवंबर को बलात्कार पीड़िता के शव को जलाने का जो कुकृत्य किया था उसकी याद दिलाएं, बीजेपी का दलित व महिला विरोधी चेहरा बेनकाब हो.' 






गौरतलब है कि हाथरस के एक गांव में पिछले साल 14 सितंबर को 19 साल की युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. युवती की हालत बिगड़ने के बाद, उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां घटना के एक पखवाड़े बाद उसकी मौत हो गयी थी. परिवार और स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन आधी रात को अंतिम संस्कार करा दिया था. हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि परिवार की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार कराया गया है.





ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: राजनाथ सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी जैसी चिंता किसी दल का कोई नेता नहीं करता


New Electricity Connection in Noida: अगर नोएडा में आपको चाहिए नया बिजली कनेक्शन तो एक क्लिक में पाएं- पूरी जानाकरी