Akhilesh Yadav Attack On BJP: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को बिजनौर (Bijnor) में सभा की जहां पर उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साथा. अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में डबल इंजन सरकार के शासन में भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए किसानों से वादा किया कि अगर प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों को गन्ना मूल्य का समय से भुगतान करने के लिए 10,000 करोड़ रूपये का कोष बनाया जाएगा. 


अखिलेश ने बताया डबल इंजन का मतलब


अखिलेश यादव ने यहां अपने गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रैली की और योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल हो गया है. इसलिए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सपा गठबंधन को वोट दें ताकि बाबाजी चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अपने घर लौट जाएं." उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं का भी जिक्र किया और कहा कि "सत्ता में आने पर हम 10 हजार करोड़ रुपए का कोष बनाएंगे ताकि किसानों को समय से गन्ने का भुगतान हो सके. गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों का गन्ना मूल्य 15 दिन के अंदर चुकाया जाएगा." सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को अपने पिछले चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए इसके लिए दो मिनट का मौन रखना चाहिए.


बीजेपी को कहा झूठों की पार्टी 


अखिलेश यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, "भाजपा झूठों की पार्टी है, इसका छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है और सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है, लेकिन इस बार भाजपा के झूठ का हेलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा. भाजपा के शासनकाल में बिजली का बिल लोगों को बिजली का झटका देता है, क्योंकि इस सरकार ने एक भी बिजली कारखाना नहीं लगाया. इसी वजह से हमें बिजली के ऊंचे दाम चुकाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर मुफ्त बिजली का वादा दोहराया और कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विकास की बात करती है लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान लोगों को सबसे ज्यादा दुख सहना पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूर कठिन हालात में अपने घर लौटे लेकिन सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया.


बीजेपी ने किसानों को थमाई लाठी और टॉर्च


अखिलेश यादव से पहले राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के किसानों ने 13 महीने तक संघर्ष के बाद भाजपा को हराया है और उसे नए कृषि कानून वापस लेने को मजबूर किया है. यूपी के सीएम योगी विकास की बात करते हैं लेकिन विकास के नाम पर उन्होंने किसानों के हाथ में टॉर्च और लाठी थमा दी है और उन्हें मजबूरन कड़ाके की सर्दी वाली रात में अवारा पशुओं से अपनी फसलों की रक्षा करनी पड़ रही है.


ये भी पढ़ें-