Lucknow News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि बीजेपी सरकार में अन्याय चरम पर है. लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता की भूमिका में होंगे तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा? शनिवार को सपा मुखिया ने अपने जारी बयान में कहा कि पुलिस के अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता की भूमिका में होंगे तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा? बीजेपी ने यह जो नई परम्परा शुरू की है, लोकतंत्र के लिए खतरा है. प्रशासन के लोग बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.


अखिलेश ने कहा कि मोहम्मद आजम खान साहब पर झूठे मुकदमें लगाकर परेशान किया गया है. लोकतंत्र में किसी भी राजनीतिक परिवार के साथ इतना अन्याय नहीं हुआ है जितना बीजेपी सरकार ने मोहम्मद आजम खान साहब के साथ किया है. बीजेपी सरकार सरकारी एजेंसियों का गलत प्रयोग कर रही है. लोकतंत्र में अपने विरोधियों को फर्जी ढंग से कभी नहीं फंसाया गया था.


बीजेपी जनता को धोखा दे रही है- अखिलेश
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डीएचएफएल कम्पनी में कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड का पैसा लगाने वाले एक अधिकारी को जेल भेजा गया और कई पर कार्रवाई हुई. दिल्ली में सरकार इसी तरह की कार्रवाई कब करेगी. लगातार बीजेपी जनता को धोखा दे रही है. बीजेपी सरकार अब इंवेस्टर्स मीट के नाम पर जनता को धोखा दे रही है. झूठ बोल रही है.


UP: सपा के अरमानों पर फेरा पानी, कांग्रेस को किया साफ, 6 साल में BJP ने विधान परिषद में ऐसे रचा इतिहास


अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने आज तक नहीं बताया कि पिछले इंवेस्टर्स समिट से कितना निवेश आया. सच्चाई यह है कि जमीन पर कोई निवेश नहीं उतरा. उत्तर प्रदेश में कहां कौन सा कारखाना लगा. पिछली बार की तरह यह सरकार इस बार भी झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि जो मिल जा रहा है सरकार उसी से एमओयू कर ले रही है. सब लोग देख रहे हैं कि एक उद्योगपति किस तरह से डूब रहा है. तब अन्य लोग निवेश करने करने कैसे आएंगे.