Akhilesh Yadav On Shrikant tyagi: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा कि नोएडा (Noida) में महिला से बदसलूकी करने के आरोपी कथित बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को 9 अगस्त के दिन गिरफ्तार करके क्रांतिकारियों का अपमान किया गया है. उन्होंने कहा कि 'अगस्त क्रांति' दिवस पर कन्नौज (Kannauj) के झउवा गांव से अपनी पार्टी के 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत करते हुए त्यागी का जिक्र किया और कहा, 'अभी आपने देखा कि बीजेपी का एक गुंडा महिलाओं को क्या कह रहा था और देखिए नौ अगस्त को पकड़ा उसको. कितना बड़ा अपमान किया है क्रांतिकारियों का.'


अखिलेश यादव ने कसा तंज


अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि 'बीजेपी के लोगों ने जानबूझकर उसे नौ अगस्त को पकड़ा है. इन्हें पता था कि वह अपराधी कहां है, क्योंकि बड़े-बड़े मंत्रियों से उसका संपर्क था, विधायकों से संपर्क था और लोग तो यहां तक कहते हैं कि मुख्यमंत्री आवास में बैठे लोग उसे बचा रहे थे.' उन्होंने त्यागी द्वारा एक महिला से की गई बदजुबानी का जिक्र करते हुए कहा 'हम और आप वैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन बीजेपी का वह बड़ा नेता महिला के लिए कौन सी भाषा इस्तेमाल कर रहा था. इनकी सरकार में ऐसे एक नहीं, न जाने कितने लोग छुपे हुए बैठे हैं.'


Shrikant Tyagi Arrested: गालीबाज श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, नोएडा पुलिस ने मेरठ से पकड़ा


मेरठ से आरोपी श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार


दरअसल नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में पिछले दिनों महिला से गाली गलौज करने और उसे धक्का देने के आरोपी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में लगी थी. जिसके बाद आज नोएडा पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें-