Akhilesh Yadav News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच की खुलकर जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं. एमपी में कांग्रेस से सीटें नहीं मिलने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने अब एलान कर दिया है कि उनकी पार्टी को पिछले चुनावों में जहां अच्छा वोट मिला था, या फिर जहां पर उनके प्रत्याशी जीते थे, उन सीटों पर इस बार भी सपा चुनाव लड़ेगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को यूपी के हरदोई पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस से सीटें नहीं मिल पाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि , "मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी से बातचीत हुई थी. जो पहले से हमारी पार्टी और संगठन के प्रत्याशी जीते हैं या जहां पर हमारी पार्टी ने अच्छा वोट पाया है. हमने उन्ही सीटों के लिए बातचीत की थी. अब ये कांग्रेस पार्टी बताएगी कि बात क्यों नहीं हुई.
इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा
अखिलेश यादव ने कहा कि अब वो बात खत्म हो गई है. मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में सपा जिन सीटों पर पहले चुनाव लड़ी थी और जहां पर उनकी पार्टी को वोट मिलेगा, वहीं सपा चुनाव लड़ेगी. समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में 33 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. माना जा रहा हैं कि एक दो सीटों पर और उम्मीदवारों को भी उतारा जा सकता है.
कांग्रेस-सपा के बीच तल्खी और बढ़ी
एमपी में सीटों को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच की बयानबाजी निजी हमलों तक पहुंच गई है. जहां अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर उन्हें पता होता कि कांग्रेस ऐसा करेगी तो वो कभी अपने नेताओं को उनसे बातचीत के लिए नहीं भेजते. यही नहीं उन्होंने यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को 'चिरकुट' नेता तक कह दिया. इधर कमलनाथ से जब सपा अध्यक्ष को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उन्हें 'अखिलेश वखिलेश' कहा.