UP Politics: 'चुनाव के समय घर बैठकर क्या करेंगे', अखिलेश का इस सीट से अगला लोकसभा इलेक्शन लड़ने का इशारा
Kannauj News: अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा काम ही है चुनाव लड़ना है, जहां से पहली बार चुनाव लड़ा था, वहीं से लड़ लूंगा. पार्टी तय करेगी क्या करना है. पार्टी की सहमति से रणनीति बनेगी.
Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इशारों-इशारों में ये भी साफ कर दिया कि आम चुनाव में वो कन्नौज (Kannauj) लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. दरअसल सपा मुखिया कन्नौज में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने ये बात कही. यही नहीं उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी योगी सरकार पर निशाना साधा.
यूपी सरकार पर साधा निशाना
कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ध्वस्त हो गया है. सरकार खुद ये मान ले कि वो लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं कर सकती है. पुलिस लगातार पिट रही है. पुलिस की रिवॉल्वर छीनी जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. लगातार महिला अपराध हो रहे हैं. कन्नौज समेत यूपी के तमाम जिलों में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई है.
बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
अखिलेश यादव से जब आम चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों इशारों में कन्नौज आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने बिगुल बजा दिया. अखिलेश ने कहा कि "चुनाव के समय घर बैठ कर क्या करेंगे लड़ेंगे चुनाव, जहां से लड़ा था पहला चुनाव वहीं से लडूंगा. वैसे भी पार्टी है तय करेगी कि चुनाव में क्या करना है. हमारी चुनावी रणनीति पार्टी की सहमति के आधार पर बनेगी."
केशव मौर्य पर ऐसे किया पलटवार
अखिलेश यादव से जब मैनपुरी उपचुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केशव मौर्य के बयान का कोई मतलब नहीं है. उन्हें अपने कौशांबी पर ध्यान देना चाहिए वहां उन्हें बार-बार जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया मैनपुरी उपचुनाव में सपा को अच्छी जीत मिलेगी क्योंकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी के लिए बहुत कुछ किया है.
अखिलेश ने कन्नौज में हुए खनन कांड को लेकर कहा कि डीएम पर होगा भारी दबाव तभी आरोपी को छुड़ा ले गए. भाजपाई डीएम को कुर्सी जाने का डर होगा. खनन मामले में डीएम सीधे तौर पर जिम्मेदार होते हैं. खनन के आरोपी अगर बच्चे होंगे तो उनको डीएम बचा रहे होंगे.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: केशव मौर्य का अखिलेश पर शायराना तंज, कहा- 'BJP की ऐसी हवा चली, परिवार सहित घूम रहे गली-गली'