UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न का शिकार', MSP के मुद्दे पर कही ये बात
सपा मुखिया ने एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव से पहले किसान को सम्मान निधि के नाम पर जो धनराशि उसके खाते में भेजी गई, अब उसकी बाकायदा वसूली शुरू हो गई है.
Akhilesh Yadav Latest News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में यदि कोई सर्वाधिक उत्पीड़न का शिकार है तो वह किसान है. उन्होंने कहा कि झूठे दावों और सरकारी कुनीतियों से वे दुखी, बेहाल और परेशान हैं. बीजेपी सरकार ने किसानों के साथ किए सभी वादे भुला दिए हैं. महंगाई और भ्रष्टाचार के चलते वह अपनी जिंदगी से ही निराश हो चले हैं.
सपा मुखिया ने एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव से पहले किसान को सम्मान निधि के नाम पर जो धनराशि उसके खाते में भेजी गई, अब उसकी बाकायदा वसूली शुरू हो गई है. खुद प्रधानमंत्री ने साल 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, अब पूछने पर कहा जाता है, यह आश्वासन कब दिया गया था? फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के मामले में भी किसान को धोखा मिला है. गन्ना किसानों को बकाया रकम अदा करने के नाम पर भी ठगा जा रहा है.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि अन्ना पशु फसलें तो बर्बाद कर ही रहे हैं, किसानों की जान भी ले रहे हैं और मुख्यमंत्री के पास इसका कोई समाधान नहीं है, वह सिर्फ बयान दे देते हैं. कन्नौज के ताल ग्राम में किसानों को इस सर्दी में भी रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली करनी पड़ती है. झुंड के झुंड अन्ना मवेशी किसानों के खेतों को घूम-घूम कर चर रहे हैं और फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
'व्यापारियों को जीएसटी के छापों से भयाक्रांत किया जा रहा'
अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी सरकार एक ओर तो प्रदेश की तरक्की के लुभावने सपने दिखाती है, वहीं दूसरी ओर देश की अर्थव्यवस्था में मुख्य भागीदारी निभाने वाले व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न करने में पीछे नहीं है. पांच साल बाद उसे होश आया और अब प्रदेश में उद्यमों के विकास के लिए विदेशी उद्यमियों से मदद मांगने जाना पड़ रहा है. यहां के उद्यमियों, व्यापारियों को जीएसटी के छापों से भयाक्रांत किया जा रहा है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने की कोशिशों का इससे बढ़कर और क्या मजाक हो सकता है.