लखनऊ: जैसे जैसे 2022 विधानसभा चुनावों का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी दल दूसरी पार्टियों में सेंधमारी करने में जुट गए हैं. इसमें सबसे आगे अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं. पहले कांग्रेस के पूर्व सांसदों को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई तो वहीं लगातार बीएसपी के भी बड़े और कद्दावर नेताओं को अखिलेश यादव अपने साथ लाने में जुटे हैं. आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने गोंडा से बीएसपी के पूर्व विधायक रमेश गौतम और लोकसभा उम्मीदवार रहे मसूद आलम को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कराई. साथ ही मुनव्वर राणा की बेटी और लखनऊ में सीएए, एनआरसी प्रदर्शन को लीड करने वाली सुमैया राणा को भी सपा की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
सपा की सरकार बनने जा रही है
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा लगातार लोगों को जोड़ रही है और छोटे दलों को जोड़ कर लगातार 2022 का रास्ता तैयार किया जा रहा है. उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए कि इन चुनावों में छोटे दलों के साथ वो जा सकते हैं. हालांकि एआईएमआईएम के साथ चुनावी गठबंधन पर वो कुछ खुलकर तो नहीं बोले लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया. अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि आने वाले समय में सपा सरकार बनाने जा रही है.
बीजेपी पर हमला
उनसे जब बीजेपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उनके भाई के मोबाइल लॉन्चिंग को लेकर दर्ज हुए मुकदमे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग किसी भी सीमा तक जा सकते हैं, जिसे लोकतंत्र में सोचा तक नहीं जा सकता है. उन्होंने पशुधन घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार में किस तरह से फर्जी अधिकारी बन कर इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ ये सबको पता है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आप को आतंकवादी बता सकते हैं. आप ने दाल की गुणवत्ता बता दी तो जेल भेज देंगे. वहीं किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार ये कह रही है एमएसपी देंगे पर मिलेगी कहां. उन्होंने कहा कि पूरी फसल धान की बर्बाद हो गई लेकिन किसान को एमएसपी नहीं मिला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने देश का नुकसान किया. जीएसटी, नोट बंदी, लॉक डाउन जैसे बड़े फैसले लिए सब में लोगों की मौत हुई और नुकसान सहना पड़ा.
मुकदमे वापस लिये जाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस मामले में जो बात विपक्ष कह रहा था उसकी बात सही साबित हुई. खास कर मीडिया की महिला रिपोर्टरों को बधाई न्याय के लिए पुलिस से लड़ते हुए पीड़िता की आवाज उठाई. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सपा एनआरसी, सीएए के पक्ष में नहीं है. और जब सरकार आएगी तो ऐसे लोगों के मुकदमे वापस लिए जाएंगे. अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों पर कहा कि बंगाल के लोगों से कहता हूं कि बीजेपी का मॉडल है कि बड़े नेता को तोड़ों नफरत फैलाते है ये लोग.
जब हमारी सरकार आएगी..
बंगाल में जनता इनको हराये जिससे मैसेज जाए कि नफरत फैलाने वाले लोगों की जगह नहीं है. यहां भी नेताओं को तोड़ने का काम बीजेपी कर चुकी है. वहीं आज़म खा के एसआईटी जांच मसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगली बार जब हमारी सरकार आएगी तो एसआईटी हमारी होगी. जिसकी कहिएगा जांच करा देंगे. अभी तो लेखपाल इनका, तहसीलदार इनका, डीएम इनका जिसकी जैसे चाहे जांच कराएं.
ये भी पढ़ें.