UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि अभी बुलडोजर वाली सरकार है. हमारे पुलिस के लोग बहुत अनुशासन में रहते हैं, जो ऑर्डर होता है उस पर अमल करते हैं. अभी गरीबों के घर गिराने का ऑर्डर चल रहा है, जब हम आएंगे तो हमारा बुलडोजर 8 और 10 मंजिला इमारतों पर चलेगा.
अखिलेश यादव ने कहा, "हमारे पुलिस के लोग बहुत ही अनुशासन में रहने वाले लोग हैं, ये भी ऑर्डर मानते हैं और कुछ नहीं मानते. अभी ऑर्डर मिलता है कि दो मंजिला घर बुलडोजर से गिरा दो. अभी जो ऑर्डर चलता है वो गरीबों के घर को गिराने का है और समाजवादी लोग सरकार में आ गए तो ये ही ऑर्डर मानेंगे और वही बुलडोजर होगा, इमारत दो मंजिल वाली और गरीबों वाली नहीं होगी, 8 और 10 मंजिला होगी." अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ये बुलडोजर वाली सरकार सबसे बड़ी भू-माफिया वाली सरकार है.
'यूपी को समाजवादी लोग सुधार सकते हैं'
सपा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार साथियों अगर आपने सच दिखाया तो रात के 2 बजे पुलिस वाले आपके घर पर आएंगे. अगर आप डर गए तो खबर उसी दिन से बदल जाएगी, अगर आप नहीं बदले तो आपकी खुद खबर बनेगी कि आप जेल में चले गए. बीजेपी सरकार कहती है कि 100 में केवल 4 बेरोजगार हैं. आज गांव में चले जाओ किसी को नौकरी और रोजगारी सरकार नहीं दे पा रही है. प्रदेश को समाज को अगर कोई सुधार सकता है तो वो समाजवादी लोग हैं.
'केंद्र में इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार'
इस दौरान अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी हिंदू और मुसलमानों के बीच धर्म का आड़ लेकर मतभेद पैदा करती है, जिससे दोनों समुदाय एक न हो सकें और दरार बानी रहे. उन्होंने जनता से सावधान रहने की अपील भी की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी से सूद सहित हिसाब लेगी और इंडिया गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'मैं बहुत ही जिद्दी आदमी हूं...', जयंत चौधरी ने कर दिया साफ नहीं छोड़ेंगे अखिलेश यादव का साथ?