UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य सरकार पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में ढील देगी ताकि कोविड-19 के कारण भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को लाभ हो सके.
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'कई युवाओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान सेना और पुलिस में भर्ती के लिए निर्धारित आयुसीमा को पार कर लिया है. हम सेना को एक विशेष अनुरोध भेजेंगे कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए भर्ती किया जाए और अगर जरूरत पड़ी तो हम पुलिस भर्ती में कोविड-19 के कारण आयु सीमा में भी ढील देंगे.'
सपा प्रमुख ने कही ये बड़ी बात
सपा प्रमुख ने यह भी कहा, ''मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद बाजार में वोडका की मांग बढ़ गयी है. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम क्षेत्र में आलू के चिप्स और अन्य स्नैक्स बनाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए 100-200 करोड़ रुपये की सब्सिडी देंगे. जरूरत पड़ने पर हम इस क्षेत्र के किसानों द्वारा उगाए गए आलू की बर्बादी को रोकने के लिए वोदका बनाने का संयंत्र स्थापित करेंगे.' उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अपनी आलू की फसल के लिए प्रसिद्ध है लेकिन सरकार से समर्थन की कमी के कारण उपज बर्बाद हो जाती है.
2015 में, तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि कन्नौज और फर्रुखाबाद जिलों में कम से कम एक वोदका बनाने की फैक्टरी स्थापित की जाएगी जो किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करेगी.
ये भी पढ़ें :-