ABP Ganga Pravaah अखिलेश यादव ने किया दावा...2022 के विधानसभा चुनाव में जीतेंगे 351 सीटें
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार द्वारा उपद्रवियों के पोस्टर लगाना सही नहीं है। सरकार का ये कदम गैरकानूनी है
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा झूठे वादे करके सत्ता में आई थी। योगी सरकार ने किसान और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार अगले 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटें जीतेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के उपचुनाव में भाजपा की बड़ी हार हुई थी। भाजपा अपने संकल्प पत्र को भूल गई। हर वर्ग भाजपा सरकार से नाराज़ है। योगी सरकार सिर्फ एमओयू साइन कर रही है, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं कर रही। मैं योगी सरकार से पूछना चाहता हूं कि यूपी में निवेश क्यों नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सिर्फ झूठे सपने लोगों को दिखा रही है। किसानों की हालत राज्य में खराब है। दोनों सरकारें भाजपा की हैं, फिर भी राज्य में विकास नहीं हो रहा है। निवेश के लिए और विकास के लिए रात दिन काम करना पड़ता है। मैं पूछना चाहता हूं कि योगी सरकार ने बजट में सोलर एनर्जी के लिए कितना बजट रखा है?
सपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली-नोएडा मेट्रो समाजवादी सरकार में बनी, सैमसंग कंपनी को मंजूरी हमारी सरकार ने दी। अमूल हमारी सरकार में आय़ा। इस सरकार ने क्या किया? गोरखपुर में एम्स अस्पताल के लिए जगह समाजवादी पार्टी ने दी। हम काम करते रहे और भाजपा के लोग कब्रिस्तान और श्मशान बनाते रहे।
पोस्टर लगाना सही नहीं: अखिलेश यादव
योगी सरकार द्वारा दंगाईयों के पोस्टर्स लगाने के सवाल सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से इस तरह के फैसले का विरोध करती है। हम किसी का पोस्टर नहीं लगाते। मुझे नहीं पता ये अच्छा है या बुरा। योगी ने खुद अपने मुकदमे वापस लिए हैं। आजम खां के खिलाफ भी झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं। इस सरकार का काम मुकदमा दर्ज करना है। जो सरकार ने पोस्टर्स लगाए थे, वह गैरकानूनी थे।